Showing posts with label Visit. Show all posts
Showing posts with label Visit. Show all posts

Tuesday, February 25, 2014

Bikes Purchased For Foresters

KANPUR: काफी दिनों बाद जू के एनिमल्स के लिए अच्छी खबर है. बाड़े में बंद जानवरों को कोई भी तकलीफ होने पर उन्हें इमीडिएट हेल्प मिलेगी. चाहे दिन हो या रात. क्योंकि अब फॉरेस्टर्स व गार्ड चंद मिनटों में ही 7 किलोमीटर एरिया में फैले जू के किसी भी कोने में पहुंच जाएंगे. जू एडमिनिस्ट्रेशन ने फॉरेस्टर्स के लिए ब् नई बाइक खरीदीं हैं. इसके साथ ही आने वाले टाइम में विजिटर्स को जू में साइकिल से सफर करने का मौका मिल सकता है. इसके लिए डायरेक्टर प्रपोजल तैयार कर रहे हैं. बच्चों के लिए छुक छुक ट्रेन चलाने की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. शनिवार को टेक्निकल टीम ट्रैक का परीक्षण करेगी. अहमदाबाद से ट्रैक के लिए पटरियां मंगाई जा चुकी हैं.

जानवरों को राहत मिलेगी

एरिया के लिहाज से एलेन फॉरेस्ट देश का सबसे बड़ा जू है. अब तक किसी जानवर को कोई दिक्कत होती थी तो वहां तक पहुंचने में फॉरेस्टर और गॉर्ड को काफी समय लग जाता था. जिससे एनिमल की तबियत बिगड़ जाती थी. लेकिन फॉरेस्टर्स को बाइक मिल जाने से अब यह दिक्कत खत्म हो जाएगी. जू डायरेक्टर कुरुविला थामस ने बताया कि ब् बाइक परचेज की गई हैं. इस सिस्टम से जानवरों को काफी राहत मिल जाएगी.
ट्रैक बिछाने का काम शुरू

बच्चों के लिए छुक छुक ट्रेन का तोहफा स्टेट गवर्नमेंट ने दिया था जिस पर दिसंबर ख्0क्फ् से काम चल रहा है. ट्रेन का ट्रैक ख्.क् किमी के एरिया में बिछाया जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट पर क्ख्क्8.ब्0 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

अहमदाबाद से आई पटरियां
बाल रेल चलाने का प्रोजेक्ट एम्यूजमेंट राइट एंड फन व‌र्ल्ड को दिया गया है. कंपनी के टेक्निकल जीएम सीआर घोष ने बताया कि शनिवार को ट्रैक का टेक्निकल एग्जामिन किया जाएगा. ट्रेन का इंजन बैट्री से चलेगा. एक बार फुल चार्ज होने पर इंजन 8 घंटे चलेगा. एक बार में 8ख् पैसेंजर सफर कर सकेंगे. पटरियां अहमदाबाद से लाई गई हैं. फन ट्रेन के तीन स्टॉपेज बनाये जा रहे हैं. ट्रेन का टिकट जू के अंदर बने प्लेटफॉर्म से मिलेगा. ट्रेन में गार्ड होगा जो झ्ाडी दिखाएगा. हर स्टेशन पर सिगनलिंग सिस्टम होगा. जब तक ग्रीन सिग्नल नहीं मिलेगा ट्रेन आगे नहीं बढ़ेगी.

'फॉरेस्टर्स को आने-जाने के लिए बाइक दी गई हैं. इससे एनिमल्स को काफी राहत मिलेगी. अगर लेट नाइट कोई दिक्कत आती है तो गार्ड और फारेस्टर बाइक से तुरंत मौके पर पहुंचेंगे. बाल ट्रेन का काम तेजी से शुरू हो गया है. उम्मीद है कि जल्द ही ट्रैक बिछ जाएगा. '

-कुरुविला थामस, डायरेक्टर जू

'जू के डेवलपमेंट का वर्क तेजी से कराया जा रहा है. बच्चों की ट्रेन का टेंडर हो चुका है. नवंबर ख्0क्ब् से बच्चे इस ट्रेन का लुत्फ जू में उठाएंगे. ट्रेन ट्रैक का टेक्निकल परीक्षण शनिवार की टीम करेगी. '
आर एम अग्निहोत्री, प्रोजेक्ट मैनेजर

Source: Kanpur News in Hindi