Showing posts with label Ranbir Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Ranbir Kapoor. Show all posts

Saturday, July 5, 2014

Why tamasha makes deepika nervous

Deepika ranbir and Katrina
आप कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम समझाते हैं, हुआ ये है कि दीपिका पादुकोण जल्दी ही इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग के लिए फ्रांस में रणबीर कपूर को ज्वाइन करने वाली हैं. उनका कहना है कि वो बेशक इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं पर नर्वस भी हैं क्योंकि उन्हें वैसा ही फील हो रहा है जैसे अपने इनिशियल डेज में होता था. पता चला है इस फिल्म को लेकर दीपिका इतनी नर्वस हैं कि जैसे यह उनकी पहली फिल्म हो.

रणबीर के साथ 'ये जवानी है दीवानी' जैसी सुपरहिट दे चुकी दीपिका को ये नर्वस अब क्यों हो रही हैं ये वही जाने. हालाकि रणबीर और इम्तियाज के साथ काम करने के बारे में दीपिका ने कहना हे कि रणबीर एक बेहतरीन कोस्टार हैं, जबकि इम्तियाज ने उन्हें एक बेहतरीन फिल्म 'लव आज कल' में काम करने का चांस दिया था.

दूसरी तरफ पता नहीं एकदम से रणबीर को क्या, हुआ जो उन्होंने कैटरीना कैफ को खुद से दूर रहने को कहा. र्सोसेज की माने तो आज कल इम्तियाज अली के साथ 'तमाशा' की शूटिंग में बिजी इस स्टार ने दीपिका के कोर्सिका के फ्रेंच द्वीप पर शूटिंग के लिए पहुंचने के पहले ही कैटरीना को सेट से यानि खुद से दूर रहने के लिए कहा है. ऐसे में ये सोचना गलत तो नहीं होगा कि इसका रीजन दीपिका पादुकोण भी हो सकती हैं .

अब बताइये ऐसे में क्या समझ में आता है दीपिका नर्वस हैं और एक्साइटेड भी और रणबीर ने कैटरीना के आने पर पाबंदी लगा दी है. पर एक एंगल और भी है कि ऐसा ही कुछ क्या दीपिका रणवीर सिंह को भी ऑर्डर करने वाली हैं. खैर जो भी हो 'तमाशा' की शूटिंग का तमाशा कहां तक जाएगा और कब तक चलेगा ये तो हम भी देखना चाहेंगे. 

Thursday, February 13, 2014

Is Ranbir Kapoor hiding from Katrina Kaif? - Latest Videos


Ranbir's yet another bizzare move in the presence of media surprises us all. Generally, we have seen Ranbir being very cool about getting clicked, then what made him hide his face this time? Or should we say who? To know more, watch the video.

Source: Latest Videos

Wednesday, February 5, 2014

Who Will Take The Place Of Salman Khan And Abhishek Bachchan Turns 38


टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के पिछले दो सीज़न होस्ट करने वाले सलमान ख़ान अगला सीज़न नहीं करेंगे, ये ख़बरें आम होते ही नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि ये कमान अब किसके हाथ में जाएगी.
निर्माता आठवें सीज़न की तैयारी में तो जुटे हैं लेकिन पहली चुनौती है इस शो का होस्ट पक्का करना. होस्ट के तौर पर शो निर्माताओं के सामने तीन विकल्प नज़र आ रहे हैं - रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा या ह्रतिक रोशन.

प्रोडक्शन हाउस के कुछ लोगों का कहना है की अगर सलमान नहीं तो उनकी पसंद रणबीर रहेंगे क्योंकि रणबीर युवा दर्शको में काफ़ी लोकप्रिय हैं और उनके प्रशंसक उन्हें काफ़ी फॉलो करते है.

बिग बॉस के अब तक सात संस्करण प्रसारित हो चुके हैं. इनमें से चौथे, छठे और सातवें सीज़न में सलमान ख़ान ने बिग बॉस की मेज़बानी की थी.

धूम 3 जैसे छोटे रोल पर सोचूंगी: कटरीना

यूँ तो धूम-3 ने 500 करोड़ का बिज़नेस किया पर फ़िल्म को देखने के बाद दर्शक एक ही चीज़ को तरसे – कटरीना कैफ़ का रोल.

फिल्म 'धूम-3' में कटरीना का बेहद ही छोटा रोल था जिसके कारण ऐसा लगा की फ़िल्म में कटरीना की जगह नाम मात्र के लिए है.

मुंबई में हुई एक प्रेसवार्ता में कटरीना से धूम-3 में उनके छोटे रोल के बारे जब पुछा गया तो कटरीना ने कहा, ''मैं इस बात को तारीफ़ के तौर पर लूंगी कि मुझे फ़िल्म में लोग और देखना चाहते है और में आगे से कोशिश करुँगी की वही फ़िल्म करूं जिसमे मेरा रोल बड़ा हो''.

ग़ौरतलब है कि धूम-3 के बारे में अपने एक पुराने इंटरव्यू में आमिर ख़ान ने भी ये बात मानी थी की कटरीना का रोल फ़िल्म में लम्बा किया जा सकता था.

इस साल कटरीना फ़िल्म बैंग-बैंग में ह्रतिक के साथ नज़र आएंगी.

38 के हुए छोटे बच्चन


जूनियर बच्चन अभिषेक का आज 38वां जन्मदिन है. अभिषेक मानते हैं कि अपने हर जन्मदिन पर काम करना काफ़ी लकी रहता है.

पिछले कुछ जन्मदिन उन्होंने अपनी हिट फ़िल्मों के सेट पर बिताए हैं. ‘धूम’, ‘बंटी और बबली’ और ‘बोल बच्चन’. ये साल भी अभिषेक अपनी आने वाली फ़िल्म ‘आल इज़ वेल’ और ‘हैप्पी न्यू इयर’ की शूट में व्यस्त रहेंगे.

अभिषेक बच्चन हाल ही में 'धूम-3' में नज़र आए थे.