Showing posts with label Intex Budget Smartphone. Show all posts
Showing posts with label Intex Budget Smartphone. Show all posts

Monday, June 23, 2014

Intex launched aqua 3g android smartphone for rs

इंटेक्‍स ने 3500 रुपये में लांच किया Aqua 3G स्‍मार्टफोन

3500 रुपये में मिलेगा 3G स्‍मार्टफोन
अगर आप एक अपडेटेड स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो 3G नेटवर्क को सपोर्ट करता हो तो आप इंटेक्‍स का 3G सपोर्टेड स्‍मार्टफोन परचेज कर सकते हैं. इंटेक्‍स का यह फोन सिर्फ 3500 रुपये में अवेलेबल है. इस स्‍मार्टफोन में ईमेल, एमएमएस, एसएमएस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा है. इस स्‍मार्टफोन में एक साथ दो सिम यूज किए जा सकते हैं. इसके साथ ही इंटेक्‍स एक्‍वा 3G स्‍मार्टफोन में वाईफाई इंटरनेट कनेक्‍शन की भी सुविधा है.

प्रोसेसिंग स्‍पीड होगी एवरेज
अगर आप इस स्‍मार्टफोन में हाईफाई गेम खेलना चाह रहे हैं तो आपको निराशा हाथ लग सकती है. इस डिवाइस में 256 एमबी की रैम और 1Ghz का डुअलकोर प्रोसेसर है. इस स्‍पेसिफिकेशन के साथ इस स्‍मार्टफोन से इंटरनेट एक्‍सेस करने और छोटे मोटे गेम खेले जा सकते हैं.

कैमरा भी है काम चलाऊ
इंटेक्‍स के इस स्‍मार्टफोन में कैमरा भी काम चलाऊ है. फोन का रियर कैमरा 2 मेगापिक्‍सल है जिससे आप जरूरी पिक्‍चर्स क्लिक कर सकते हैं. इसके साथ ही इस स्‍मार्टफोन में एक फ्रंट कैमरा भी दिया है जिससे सेल्‍फी क्लिक की जा सकती हैं. इसलिए अगर आप सोशल मीडिया में खासे एक्टिव हैं और अपनी सेल्‍फी पोस्‍ट करना पसंद करते हैं तो आप इस डिवाइस के 0.3 मेगापिक्‍सल कैमरे से यह काम कर सकते हैं.

बैटरी है संतोषजनक
इस स्‍मार्टफोन में 4 इंच की WVGA स्‍क्रीन है जो 480x800 पिक्‍सल रेजुलेशन का आउटपुट देती है. इस स्‍क्रीन को पॉवर देने के लिए इंटेक्‍स ने इस डिवाइस में 1400mAh की बैटरी लगाई है.

Source: New Launches