Showing posts with label FIFA World Cup 2014. Show all posts
Showing posts with label FIFA World Cup 2014. Show all posts

Saturday, June 21, 2014

Fifa world cup 2014 costarica beats italy

कोस्‍टारिका से हारा इटली, बाहर हुआ इंग्‍लैंड

ब्रायन रुइज का शानदार गोल

इस पूरे मैच में सिर्फ एक गोल हुआ. जो कोस्‍टारिका के कैप्‍टन ब्रायन रुइज ने किया. रुइज के गोल से न सिर्फ उनकी टीम ने इटली पर जीत दर्ज की बल्‍कि ग्रुप डी से अंतिम 16 में जगह बनाने वाली पहली टीम भी बन गई. कोस्‍टारिका के डिफेंडर जूनियर डिएज ने पहला हाफ खत्‍म होने से ठीक पहले रुइज की तरफ शॉट खेला. 44वें मिनट में फॉरवर्ड रुइज ने हेडर के जरिए गेंद को गोलपोस्‍ट के भीतर पहुंचा दिया. इटली के गोलकीपर व कैप्‍टन गियानलुइगी हेडर को रोक पाने में नाकाम रहे. दोनों ही टीमें सेकेंड हाफ में कोई भी गोल कर पाने में नाकाम रही.     

Friday, June 20, 2014

Fifa world cup 2014 netherlands beats australia in group match

रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराया
टिम काहिल का बेहतरीन गोल
पोर्ट अलेग्रे में खेले गए ग्रुप बी के इस मुकाबले को नीदरलैंड ने भले ही 3-2 से जीत लिया लेकिन इसे ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर टिम काहिल के शानदार गोल के लिए याद किया जाएगा. जिसकी मदद से वह अपनी टीम को पहले हाफ में नीदरलैंड की बराबरी पर ले आए. रॉबेन के गोल के बाद एकबारगी यह मान लिया गया कि नीदरलैंड पिछले मैच की ही कहानी दोहराने जा रहा है. जिसमें उसने वर्ल्‍ड चैंपियन स्‍पेन को बुरी तरह हराया था. बहरहाल रॉबेन के गोल के ठीक एक मिनट बाद काहिल ने अपने बाएं पैर से जोरदार किक के जरिए गोल कर दिया.

धड़कनें बढ़ाने वाला मैच
नीदरलैंड की ओर से अर्जेन रोबेन ने पहले हाफ में ही गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. जिसके एक मिनट बाद ही टिम काहिल ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया. ज्‍यादा वक्‍त नहीं बीता जब मिल जेदिनाक ने गोल कर आस्‍ट्रेलिया को 2-1 से आगे कर दिया. एक गोल से पिछड़ने के बाद नीदरलैंड की टीम ने जोरदार आक्रमण किया जिसका उसे फायदा भी मिला. टीम की ओर से रॉबिन वैन परसी ने गोल कर आखिरकार टीम को वापस बराबरी पर ला दिया. इसके बाद मेंफिस डिपे के गोल ने इस वर्ल्‍ड कप में आस्‍ट्रेलिया का भाग्‍य सील कर दिया और जीत नीदरलैंड के नाम कर दी. ऑस्‍ट्रेलिया लाख कोशिशों के बावजूद इस गोल को उतार नहीं पाया.

अंतिम 16 में बनाई जगह
अपने पहले मैच में गत वर्ल्‍ड चैंपियन स्‍पेन को 5-1 से करारी शिकस्‍त देने वाली नीदरलैंड की टीम ने इसके साथ ही अंतिम 16 में जगह बनाने में कामयाबी पाई. वहीं ऑस्‍ट्रेलिया वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गया.

Source: Latest Sports News today

FIFA World Cup 2014: Hottest couples


Check out the hottest celebrity couples of 2014 FIFA world cup in this video.

Source: Latest Videos from Sports News

Wednesday, June 18, 2014

Fifa world cup 2014 brazil vs mexico match ends in goalless draw

मेक्‍सिको ने ब्राजील को बराबरी पर रोका, नेमार का हेडर गया बेकार

बराबरी पर रोका
फीफा वर्ल्‍ड कप 2014 के ग्रुप ए के मुकाबले में मेजबान ब्राजील को मेक्‍सिको ने बराबरी पर रोक लिया. दोनों ही टीमों का यह दूसरा मैच था. मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा. ब्राजीलियन टीम के स्‍टार नेमार जिन्‍होंने पिछले मैच में दो गोल दागकर अपनी टीम को क्रोएशिया के खिलाफ शानदार जीत दिलाई थी मेक्‍सिको की डिफेंस को भेद पाने में नाकाम रहे.

गोलकीपरों ने नहीं दिया मौका

वहीं मैक्‍सिको जिसने पिछले मैच में कैमरून को हराया था के फॉरवर्ड ब्राजिलियन डिफेंस के आगे बेबस नजर आए. दोनों ही टीमों के गोलकीपरों ने शानदार बचाव किए और विपक्षी टीमों को गोल करने का कोई भी मौका नहीं दिया. पोर्टा अलेग्राव में खेले गए इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच 90 मिनट तक जोरदार संघर्ष देखने को मिला.

नेमार का हेडर गया बेकार
पिछले मैच के हीरो नेमार मेक्‍सिको के गोलकीपर गुलेर्मो ओचोआ से पार नहीं पा सके. पहले हाफ के 26वें मिनट में लगाए उनके शानदार हेडर को ओचोआ ने बाहर का रास्‍ता दिखा दिया. ओचोआ ने 44वें, 69वें और 86वें मिनट में ब्राजीली टीम के हमलों को भी नाकाम कर दिया. वहीं मेक्‍सिको की टीम ने भी पूरे मैच के दौरान कई बार ब्राजीली टीम की गोलपोस्‍ट की ओर हमला बोला. ब्राजीलियन गोलकीपर जूलियो सीजर ने इन हमलों को नाकाम कर मेक्‍सिको को गोल कर बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया.

70' का वर्ल्‍ड कप आया याद
इस मैच ने बहुतों को 1970 का वर्ल्‍ड कप का मैच याद दिला दिया जिसमें ब्राजील और मेक्‍सिको के बीच हुए मुकाबले में सुपरस्‍टार पेले के शॉट को मेक्‍सिको के गोलकीपर गॉर्डन बैंक्‍स ने बचा लिया था. इस बार कुछ वैसा ही नेमार और ओचोआ के बीच हुआ.

अंतिम 16 में जगह बनाने की जंग
इस मैच को जीतने वाली टीम अंतिम 16 में जगह बना सकती थी लेकिन मैच ड्रा होने के बाद सभी टीमें अभी मुकाबले में बनी हुई हैं. इस मैच के बराबरी पर छूटने से अपनी टीम का हौसला बढ़ाने स्‍टेडियम पहुंचे ब्राजील की टीम के प्रशंसकों को खासी निराशा हुई होगी. जिन्‍हें मेजबान ब्राजील के एक बार फिर वर्ल्‍ड कप जीतने का पूरा भरोसा है.

2014 world cup south korea and russia plays a 1- 1 draw

फीफा व‌र्ल्ड कप 2014: रूस Vs साउथ कोरिया 1-1 से ड्रा रहा मैच
पहले हाफ में नहीं हुआ कोई गोल

रूस-साउथ कोरिया के बीच खेले गया फीफा व‌र्ल्ड कप 2014 का ग्रुप-एच का दूसरे मैच बराबरी पर खत्म हुआ. मैच के लास्ट मोमेंट तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा और मैच ड्रा रहा. खेल के पहले हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल करने में नाकाम रही जिस कारण दोनों टीमों का गोल स्कोर जीरो रहा. दूसरे हाफ में साउथ कोरिया के खिलाड़ी 'के.एच ली' ने 68वें मिनट में पहला गोल दाग कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई.

नहीं कर सके गोल

के.एच.ली के जवाब को देते हुए रूस के खिलाड़ी कर्जहैकोव ने 74वें मिनट पर रूस के लिए पहला गोल दागकर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद मैच के लास्ट टाइम तक दोनों में से एक भी टीम अतिरिक्त गोल नहीं कर सकी और मैच 1-1 पर ड्रा हो गया. पूरे खेल में साउथ कोरिया ने 7 फाउल दिए जबकि रूस ने 15 फाउल किए.

FIFA 2014: Hottest shirtless players


Source: Latest Videos from FIFA World Cup 2014

Monday, June 16, 2014

PM narendra modi gets an invitation to watch fifa wc final at brazil

डिल्मा ने मोदी को दिया फीफा फाइनल देखने का 'आमंत्रण'
जाएंगे या नहीं

जब से मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं तभी से लगभग सभी विदेशी देशों ने उनके साथ बेहतर संबंध बनाने की बात कही है. वहीं इसी मौके पर पूरी दुनिया में फैले फीफा फीवर के चलते ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफने ने उन्हें फीफा व‌र्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने का आमंत्रण दिया है. ये आमंत्रण मोदी के लिए खुद ब्राजील की राष्ट्रपति ने भिजवाया है. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ब्राजील में ये फाइनल मैच देखने जाएंगे या नहीं ये बात अभी तक किसी को नहीं साफ है.

लुत्फ उठाते नजर आएंगे मोदी

मोदी के आमंत्रण की बात की पुष्टि पीएमओ से जुड़े सूत्रों कुछ सूत्रों ने की है. उन्होंने बताया कि ब्राजील के राष्ट्रपति की ओर से मोदी के लिए फीफा व‌र्ल्ड कप के फाइनल मैच देखने का आमंत्रण मिला है, लेकिन मोदी की ओर से अभी इसका कोई जवाब नहीं भेजा गया है. सूत्र ने बताया कि ब्राजील में ही जल्द ही ब्रिक्स देशों का सम्मेलन होना है और इस सम्मेलन पीएम नरेंद्र मोदी का हिस्सा लेना लगभग तय है. हालांकि ब्रिक्स देशों के इस सम्मेलन की अभी तक कोई फिक्स डेट तय नहीं हुई हैं. अगर ये तारीखें फीफा व‌र्ल्ड कप फाइनल के आसपास की तय होती हैं, तो इस बात की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाएगी कि मोदी ब्राजील में खेले जा रहे फीफा व‌र्ल्ड कप के फाइनल मैच का लुत्फ उठाते भी नजर आ सकतें हैं.