Showing posts with label online. Show all posts
Showing posts with label online. Show all posts

Thursday, January 8, 2015

From any corner of the world, the faithful will be able to donate online

बोधगया महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की एक बैठक बुधवार को पदेन अध्यक्ष डीम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति ने मंदिर को दान देने के लिए आन लाइन दान देने का निर्णय लिया। इसके तहत दान दाताओं को महाबोधि मंदिर आने की जरूरत नहीं। 

बल्कि वे विश्व के किसी कोने से ही आन लाइन दान कर सकते हैं। यह पहली बार हुआ है कि बौद्ध धर्म के अनुयायी व इस धर्म को अंगीकार कर चुके लोग बोधगया के महाबोधि मंदिर में आन लाइन दान कर सकते हैं। उन्हें बोधगया आने की जरूरत नहीं होगी।