बोधगया महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की एक बैठक बुधवार को पदेन
अध्यक्ष डीम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति ने
मंदिर को दान देने के लिए आन लाइन दान देने का निर्णय लिया। इसके तहत दान
दाताओं को महाबोधि मंदिर आने की जरूरत नहीं।
बल्कि वे विश्व के किसी कोने
से ही आन लाइन दान कर सकते हैं। यह पहली बार हुआ है कि बौद्ध धर्म के
अनुयायी व इस धर्म को अंगीकार कर चुके लोग बोधगया के महाबोधि मंदिर में आन
लाइन दान कर सकते हैं। उन्हें बोधगया आने की जरूरत नहीं होगी।
Source: Weekly Horoscope 2015