Showing posts with label Utkarsh. Show all posts
Showing posts with label Utkarsh. Show all posts

Friday, February 21, 2014

Javed Ali rocks at Utkarsh in Jamshedpur

बॉलीवुड सिंगर जावेद अली आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. साल 2000 से म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव जावेद पिछले दिनों वे एनआईटी आदित्यपुर में ऑर्गनाइज किए गए कल्चरल फेस्ट ‘उत्कर्ष-2014’ में परफॉर्म करने सिटी आए. इस दौरान आई नेक्स्ट उनसे रू-ब-रू हुआ. उन्होंने बतायी कई राज की बातें और शेयर किए उनके कई फ्यूचर प्लान्स.
 
 
 

 
अपने फैन्स से क्या कहना चाहेंगे? आज मैं जो कुछ भी हूं अपने फैन्स के प्यार और सर्पोट की बदौलत हूं. ऊपरवाले की भी मेहरबानी है. अपने फैन्स से बस इतना ही कहना चाहूंगा कि उनका प्यार मुझे बस यूं ही मिलता रहे.

Source: Latest Photos