Showing posts with label Police Men Died. Show all posts
Showing posts with label Police Men Died. Show all posts

Friday, February 28, 2014

7 Policemen Killed In An Naxali Attack In Chhattisgarh7 Policemen Killed In An Naxali Attack In Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में सात पुलिसकर्मी मारे गए हैं और दो अन्य घायल हए हैं.
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

पुलिस अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि पुलिस दल पर नक्सली हमला उस वक़्त हुआ जब वह दंतेवाड़ा के कुंआकोंडा से बचेली की ओर जा रहे थे.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस का यह दल बीच रास्ते में बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया. धमाके की वजह से सात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर ही मारे गए हैं. मृतकों में कुंआकोंडा के थाना प्रभारी विवेक शुक्ला भी शामिल हैं.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता ने बीबीसी को बताया कि पुलिसकर्मी उन मज़दूरों की सुरक्षा के लिए जा रहे थे जो सड़क बनाने में लगे हुए हैं. नक्सलियों ने पुलिस के हथियार भी लूटे हैं.

नक्सली यहां सड़क बनाने नहीं दे रहे और पहले भी सड़क निर्माण से जुड़ी करोड़ों रूपए की संपत्ति जला चुके हैं.

यह पूरा क्षेत्र दरअसल लौह अयस्क के भंडार वाला इलाक़ा है जहां कई बारूदी सुरंगे बिछी हुई हैं.

Source: Latest News in Hindi