Tuesday, February 3, 2015

here are 11 ways to avoid office politics

यदि ऑफिस पॉलिटिक्स से परेशान हो रही हो, विवाह की चिंता हो तो वास्तुशास्त्र में कई ऐसे उपाय हैं जिन्हें आजमाकर आप इन समस्याओं का समाधान हासिल कर सकते हैं। दरअसल ये वो समस्याएं हैं जिनका सामना हर व्यक्ति के लिए कभी न कभी जरूर करना पड़ता है। ऐसे में ये उपाय बहुत ही कारगर सिद्ध होते हैं।

    दरवाजे की ओर पीठ करके कभी न बैठें। एक-दूसरे के सामने बैठें तो आपसी सहयोग में वृद्धि होगी।

    अपने केबिन के दक्षिण-पश्चिम कोने में बैठे और मुख उत्तर अथवा पूर्व दिशा में रहें।

    कम्प्यूटर का मॉनिटर दक्षिण-पूर्व अथवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रखें। कम्प्यूटर पर कार्य करते समय आपका मुख पूर्व अथवा उत्तर दिशा में रहना चाहिए।

    स्थिरता के लिए अपनी पीछे की दीवार पर पर्वतों अथवा गगनचुंबी भवनों की तस्वीर लटकाएं।

    वरिष्ठ प्रबंधकों अथवा मालिक के केबिन थोडे़ अलग हटकर लेकिन सुगम होने चाहिए। बंद दरवाजों के पीछे, सचिवों के विभिन्न स्तरों के अवरोधों के चलते और शेष स्टाफ से बिलकुल अलग-थलग रहकर मालिक संगठन की वास्तविक कार्यप्रणाली से विलग हो जाता है।

    स्टाफ को एक दूसरे की तरफ पीठ करके नहीं बैठना चाहिए अन्यथा सहकर्मियों के बीच संबंध कटु बनते हैं और आपसी सहयोग तथा समन्वय की कमी पाई जाती है।

    आसपास के वातावरण को सुधारने का सबसे आसान उपाय कार्यस्थल में ताजा फूल और पौधे रखना है क्योंकि ये कार्यालय के परिवेश को तुरंत खुशनुमा बना देते हैं।

No comments:

Post a Comment