Friday, April 25, 2014

AAP nainital candidate refuses bail will contest from prison

आप उम्मीदवार का ज़मानत पर बाहर आने से इनकार

राज्य में आम आदमी पार्टी के चुनाव समन्वयक एसएस बिष्ट ने इस पूरे वाक़ये के बारे में बीबीसी को बताया, ''ये घटना 19 अप्रैल की है. चीमा अपने साथियों के साथ प्रचार कर रहे थे. रुद्रपुर के पास एक चौराहे पर भाजपा के कुछ लोगों ने लाठियों से उन पर हमला करने की कोशिश की. लोग चले गए और मामला शांत हो गया.''

वे बताते हैं, ''20 अप्रैल को पुलिस के एक सर्किल ऑफिसर आते हैं और चीमा की प्रचार गाड़ी को रोककर गाड़ी के काग़ज़ात मांगे. ड्राइवर ने काग़ज़ात दिखाए लेकिन सर्किल ऑफिसर ने उन्हें फेंक दिया और गाड़ी ज़ब्त कर ली.''

चुप्पी आख़िर क्यों
बिष्ट बताते हैं कि अगले दिन चीमा ने जब ज़िला निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिक़ायत की तो उन्होंने गाड़ी को छोड़ने का आदेश दिया गया, लेकिन आदेश के बावजूद पुलिस ने गाड़ी नहीं छोड़ी जिसके विरोध में चीमा धरने पर बैठ गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया.

बिष्ट का दावा है कि चीमा की गिरफ्तारी असंवैधानिक है, इसलिए उन्होंने अपनी ज़मानत की अर्ज़ी नहीं दी है और वे अब जेल में बंद रहकर ही चुनाव लड़ेंगे.

बिष्ट का कहना है कि इस पूरे मामले से आम आदमी पार्टी के आला नेताओं को अवगत कराया गया है.

उनका कहना है कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को इस मामले पर बोलना चाहिए, जो इस मामले पर अब तक ख़ामोश हैं.

Hamid mir holds isi responsible for attack

हमले के लिए आईएसआई ही ज़िम्मेदार : हामिद मीर

हामिद मीर पाकिस्तान के प्रमुख निजी टीवी चैनल जियो न्यूज के मशहूर एंकर और संपादक हैं, वो पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं.

उन पर रविवार को  कराची में हमला हुआ था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने उनके आरोपों को ख़ारिज करते हुए उन्हें आधारहीन और भ्रामक बताया है.

रक्षा मंत्रालय की अपील
आईएसआई पर आरोप लगने के बाद रक्षा मंत्रालय ने मीडिया पर नज़र रखने वाले प्राधिकरण से जियो न्यूज का लाइसेंस रद्द करने को कहा है.

"मैं सरकारी और ग़ैर सरकारी दोनों तरफ़ के लोगों की धमकियों का सामना कर रहा था. लेकिन हाल के दिनों के घटनाक्रम से मुझे लगा कि अपने सहकर्मियों को उन तत्वों के बारे में बता देना चाहिए, जो मुझे मारने की कोशिश कर सकते हैं"
-हामिद मीर, पत्रकार, जियो टीवी

हामिद मीर का बयान गुरुवार देर रात उनके भाई  आमिर मीर ने पढ़कर सुनाया. आमिर मीर इसके पहले जियो न्यूज़ पर भी इस हमले के लिए आईएसआई को ज़िम्मेदार ठहरा चुके हैं.

हालांकि बाद में इस टीवी चैनल ने इन आरोपों से दूरी बना ली थी. इस्लामाबाद में मौजूद बीबीसी संवदादाता किम घेटास का कहना है कि हामिद के नए बयान को प्राइम टाइम में प्रमुखता से जगह मिली और इससे सेना और टीवी चैनलों के बीच टकराव तेज़ होगा.

हामिद मीर ने अपने बयान में कहा है, ''मैं सरकारी और ग़ैर सरकारी दोनों तरफ़ के लोगों की धमकियों का सामना कर रहा था. लेकिन हाल के दिनों के घटनाक्रम से मुझे लगा कि अपने सहकर्मियों को उन तत्वों के बारे में बता देना चाहिए, जो मुझे मारने की कोशिश कर सकते हैं.''

उन्होंने एक घटना का वर्णन करते हुए बताया, जब ख़ुफ़िया सेवा के एक अधिकारी ने उनके घर आकर कहा कि उनका नाम हिट लिस्ट में था.

बयान में  हामिद ने कहा है, ''मैंने उनसे (सहकर्मियों) कहा कि ताज़ा हालात में मैं आईएसआई से सबसे अधिक ख़तरा महसूस कर रहा हूँ.''..

EC apologies for the names missing on voters list

सूची से नाम ग़ायब होने पर चुनाव आयोग की माफ़ी

मुंबई में गुरुवार को हुई वोटिंग में पिछले साल की तुलना में दस फ़ीसदी ज़्यादा मतदान के बावजूद करीब 15 प्रतिशत लोग मतदान के अधिकार से वंचित रहे.

चुनाव आयुक्त एचएस ब्रहमा ने कहा कि तालमेल की कमी के कारण ऐसा हो सकता है.

भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि डेढ़ लाख से ज़्यादा लोगों के नाम मतदाता सूची से ग़ायब थे. इस तरह करीब 15 प्रतिशत लोग मतदान के अधिकार से वंचित रहे.

हालांकि इस बार मुंबई में दस फ़ीसदी मतदान ज़्यादा हुआ.

कई नामचीन लोगों के नाम भी सूची से नदारद थे. इनमें वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी, एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन दीपक परख, मुंबई शेयर बाजार के चेयरमैन आशीष कुमार चौहान, अभिनेता अतुल कुलकर्णी, वंदना गुप्ते, स्वप्नील जोशी आदि शामिल हैं.

इनमें से ज्यादातर 20-25 साल से एक ही पते पर रह रहे हैं और पिछले कई  लोकसभा चुनावों में मतदान में शिरकत कर चुके हैं.

इनमें से किसी ने भी अपना नाम सूची से हटाने के लिए आवेदन नहीं दिया था.

20 साल से रहते हैं
वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का नाम भी मतदाता सूची से गायब था

बीबीसी से बातचीत में अतुल कुलकर्णी ने कहा, “मैं इस पते पर पिछले 20 सालों से रहता हूं. मैंने अब तक हर चुनाव में इसी मतदान केंद्र से मतदान किया है. चाहे महानगरपालिका चुनाव हो या विधानसभा चुनाव. ऑनलाइन मतदाता सूची में मेरा नाम नहीं था.''

उन्होंने आगे कहा, ''पूछताछ करने पर बताया गया कि मतदान केंद्र पर भेजी गई सूची में मेरा नाम हो सकता है. जब मैं मतदान करने पहुंचा, तब पता चला कि वहां भी मेरा नाम नहीं है.”

हालांकि इस मामले में कुलकर्णी ने वहां मौजूद अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई लेकिन वह  मतदान नहीं कर पाए.

इसी तरह राम जेठमलानी, दीपक परख और आशीष कुमार चौहान को भी मतदान केंद्र पर पहुंचने पर मतदाता सूची से नाम ग़ायब होने का पता चला.

महाराष्ट्र के चुनाव अधिकारी नीतिन गर्दे ने इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया. वहीं चुनाव आयोग के उप महासंचालक और महाराष्ट्र के प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने सारा दोष मतदाताओं के सिर ही मढ़ दिया...

Smartphones can be printed on tshirts

अब टीशर्ट पर प्रिंट होंगे स्‍मार्टफोन,कैरी करने का झंझट नहीं
स्‍पेसर एज में पहुंचा टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर
मोनाश यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिकल एण्‍ड कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम्‍स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की एक टीम ने कार्बन से बनने वाला दुनिया का पहला स्‍पेसर बनाया है. रिसचर्स ने इस बात की पॉसिबिलिटी भी जताई है कि अब मोबाइल फोन्‍स को कॉम्‍पैक्‍ट,फ्लेक्सिबल और टीशर्ट फ्रेंडली बनाया जा सकेगा. इससे निकलने वाली लेजर बीम्‍स की हेल्‍प से मोबाइल की इमेज टीशर्ट पर प्रिंट हो जाएगी. फिर मोबाइल बिना हाथ में पकड़े या जेब से निकाले ही यूज किया जा सकेगा. अगर ऐसा रियल में हो सका तो टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर के लिए यह एक बड़ी एचीवमेंट होगी. 

कार्बन के यूज से मिलेंगे कई एडवांटेज
रिसर्चर्स की टीम को लीड करने वाले चनाका रूपासिंघे ने बताया कि इस स्‍पेसर की डिज़ाइनिंग में ग्रैफीन रिसोनेटर और कार्बन नैनोट्यूब का यूज किया गया है. जबकि अन्‍य स्‍पेसर्स में अभी तक गोल्‍ड या सिल्‍वर नैनोपार्टिकल्‍स और सेमीकंडक्‍टर क्‍वांटम डॉट्स का इस्‍तेमाल किया जाता रहा है. उन्‍होंने यह भी बताया कि कार्बन के इस्‍तेमाल की वजह से यह मजबूत, लचीला, इकोफ्रेडली होने के अलावा हाई टेम्‍परेचर पर भी ऑपरेट किया जा सकेगा.

ट्रांजिस्‍टर बेस्‍ड डिवाइस को बाय-बाय
स्‍पेसर बेस्‍ड डिवाइसेस के आने के बाद माइक्रोप्रोसेसर्स और मेमोरी जैसी ट्राजिंस्‍टर बेस्‍ड डिवाइसेस को रिप्‍लेस किया जा सकेगा. इससे बैंडविड्थ लिमिटेशंस को भी ओवरकम किया जा सकेगा. ग्रैफीन और कार्बन नैनोट्यूब्‍स के इस्‍तेमाल की वजह से यह स्‍पेसर स्‍टील से सौ गुना ज्‍यादा मजबूत है. इसके अलावा यह कॉपर से बेहतर हीट और इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस कर सकता है.

क्‍या है स्‍पेसर टेक्‍नोलॉजी
स्‍पेसर यानि कि सर्फेस प्‍लाज़मोन एम्‍प्‍लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमशिन ऑफ रेडिएशन. इसे सबसे पहले बर्जमैन एण्‍ड स्‍टाकमैन ने 2003 में खोजा. स्‍पेसर पूरी तरह से नैनोटेक्‍नोलॉजी बेस्‍ड है. इसका उद्देश्‍य टेक्‍नोलॉजी की हेल्‍प से छोटे से छोटे और ज्‍यादा प्रभावी डिवाइसेस को बनाना है. कैंसर के उपचार के दौरान इसका यूज प्रमुखता से किया जाता है. हालांकि इसको अभी तक टेलीकम्‍यूनिकेश्‍ान सेक्‍टर में इंट्रोड्यूस नहीं किया गया है.

Wednesday, April 23, 2014

Rani chopra the queen of entertainment industry

King and Queen of YRFबेशक इन दिनों रानी कम फिल्‍में कर रही हैं पर ऐसा नहीं है कि वो अन सक्‍सेजफुल हो गयी थीं. उनकी लास्‍ट फिल्‍मों में से दो को कर्मिशियल सक्‍सेज और क्रिटिकल एक्‍लेम दोनों मिले. नो वन किल्‍ड जेसिका और तलाश दोनों में वो एप्रिशिएसन की हकदार बनीं. अय्या जरूर फ्लॉप हुई पर ये अर्से बाद कोई ऐसी फिल्‍म थी जिसमें रानी को नकार दिया गया. फिल्‍हाल वो मर्दानी की शूटिंग कर रही हैं जिसे प्रदीप सरकार डायरेक्‍ट कर रहे हैं.

इसलिए जो लोग ये सोच रहे हैं कि रानी मुखर्जी ने अपने खत्‍म होते फिल्‍मी करियर को देखते हुए शादी कर ली है वो समझ लें कि रानी ने अपनी लाइफ की सबसे हिट मूवी साइन कर ली है और वो अपने साथ की तमाम एक्‍ट्रेसेज में टॉप पर पहुंच गयी हैं. इंडियन इंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री के सबसे बड़े प्रोडेक्‍शन हाउस से जुड़ने के बाद रानी वाकई महारानी बन चुकी हैं. यशराज फिल्‍मस के नाम से जिस कंपनी की शुरूआत लेट यश चोपड़ा ने की थी उसे परवान चढ़ाया उनके बड़े बेटे आदित्‍य चोपड़ा ने. और इस समय ये कंपनी करीब 4000 करोड़ की कंपनी बन चुकी है.

YRF के तहत करीब आठ बड़े बिजनेस हैं इस तरह से ये एक अब केवल प्रोडेक्‍शन कंपनी नहीं रह गयी है बल्‍कि एक कंप्‍लीट इंटरटेनमेंट बिजनेस हाउस है जो इंडिया से लेकर हॉलिवुड तक फैला हुआ है. हॉलिवुड रिर्पोटर के अकॉर्डिंग YRF वर्ल्‍ड के 27 फिल्‍म हाउसेज में से एक है और इंडिया की नंबर वन इंटटेनमेंट कंपनी है. दुबई, युनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्‍टेटस सहित इंडिया के करीब 10 शहरों जिसमें दिल्‍ली, चेन्‍नई, बंगलौर और कोलकाता शामिल हैं में YRF के ऑफिसेज हैं. ये हैं YRF के कुछ इंर्पोटेंट पार्ट

     YRF Entertainment
     Yash Raj Music
     Yash Raj Home Video
     YRF Television
     Yash Raj Films International
     YRF Store
    Y-Films, a production house created in April 2011 to provide a platform for young talent and innovative marketing.
    Yomics

 
सालों पहले अगर टीना मुनीम अब अंबानी ने एक बड़े कॉरपोरेट घराने से रिश्‍ता जोड़ कर अपनी लाइफ सिक्‍योर की थी तो अब विद्या बालन के बाद रानी ने इंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री के बड़े बिजनेस हाउस में शादी करके अपने को टॉप पर पहुंचा दिया है. ऐश्‍वर्या रॉय बच्‍चन, माधुरी दीक्षित नेने या करीना कपूर खान के कंपेरिजन में रानी काफी आगे निकल गयी हैं. अगर सामान्‍य तौर पर कहा जाए तो इंटरटेनमेंट बिजनेस के टाटा और बिरला इस समय आदित्‍य चोपड़ा ही हैं और अब रानी इस एंपायर की रानी बन गयी हैं. तलाश में भले ही करीना के साथ रानी का सर्पोटिंग रोल हो पर टाइटल से बेगम बनी करीना कपूर खान के कंपेरिजन में रियल लाइफ के लीड रोल में वे क्‍वीन बन गयी हैं. 


Arvind kejriwal to file his nomination today

वकीलों ने लगाएं मोदी के नारे
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कचहरी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान कचहरी मुख्यालय के गेट पर वकीलों ने 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' के नारे लगाए. हल्की-फुल्की नोकझोक के बीच प्रस्तावकों के साथ केजरीवाल ने कमरे में पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया. केजरीवाल नामांकन भरने के बाद ठीक तीन बजे बाहर निकल गए. मनीष सिसोदिया और आशुतोष भी उनके साथ हैं.

जमकर लग रहे नारे
नामांरन भरने से पहले केजरीवाल ने रोड शो किया जिसमें वाराणसी के हर चौराहे पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें विरोध झेलना पड़ा. लगातार चली आ रही बाधाओं के बावजूद केजरीवाल ने अपना रोड शो जारी रखा. वहीं बीजेपी सपोटर्स रोडो़ पर खड़े लगातार केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के समर्थक लगातार "हर-हर मोदी, घर-घर मोदी" के नारे लगा रहे हैं.

किया आजाद
इससे पहले केजरीवाल ने फ्रीडम फाइटर चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा को माला पहनाई. साथ ही उन्होंने चार कबूतरों को भी आजाद कर उड़ाया. केजरीवाल ने कबूतरों को उड़ाते समय अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे आज यह पक्षी आजाद हुए हैं, वैसे ही बहुत जल्द हमारा देश भी इन भ्रष्टाचारियों से आजाद हो जाएगा. इसके बाद वो लहुराबीर चौराहे से पदयात्रा करते हुए नामांकन स्थल तक पहुंचेंगे. इस रोड शो में गाडिय़ों का काफिला नहीं होगा लेकिन एक खुली जीप रहेगी जिस पर वो बीच-बीच में सवार होंगे. केजरीवाल के नामांकन की जानकारी आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, वरिष्ठ नेता गोपाल राय व आशुतोष ने दी थी.

केजरी सपोरटर्स
केजरीवाल के नामांकन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. केजरीवाल के नामांकन भरने से पहले ही लोग यहां उनके समर्थन में गिटार बजाकर और गाने गाकर उनका सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ देर पहले ही बीजेपी और आप के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई.

Wednesday, April 16, 2014

Congress minister flaunts notes to stop women for rahul gandhi rally

जमकर लुटाए नोट

टयूजडे को आगरा के रामलीला मैदान पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा थी. जिसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को रोके रखने के लिए पैसे लौटाए और साथ ही डांस दिखावाया. देर शाम 7 बजे जब लोग और महिलाए वापस जाने लगे, तभी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने बाहर से बुलाई गई डांस गलर्स को बुलाया, जिनका डांस दिखाकर सभा में आई महिलाओं को रोकने की कोशिश की. इस पर पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता सत्यभान इन्दौलिया ने महिलाओं पर जमकर पैसे लुटाए. 

Source: Hindi News