वकीलों ने लगाएं मोदी के नारे
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कचहरी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान कचहरी मुख्यालय के गेट पर वकीलों ने 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' के नारे लगाए. हल्की-फुल्की नोकझोक के बीच प्रस्तावकों के साथ केजरीवाल ने कमरे में पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया. केजरीवाल नामांकन भरने के बाद ठीक तीन बजे बाहर निकल गए. मनीष सिसोदिया और आशुतोष भी उनके साथ हैं.
जमकर लग रहे नारे
नामांरन भरने से पहले केजरीवाल ने रोड शो किया जिसमें वाराणसी के हर चौराहे पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें विरोध झेलना पड़ा. लगातार चली आ रही बाधाओं के बावजूद केजरीवाल ने अपना रोड शो जारी रखा. वहीं बीजेपी सपोटर्स रोडो़ पर खड़े लगातार केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के समर्थक लगातार "हर-हर मोदी, घर-घर मोदी" के नारे लगा रहे हैं.
किया आजाद
इससे पहले केजरीवाल ने फ्रीडम फाइटर चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा को माला पहनाई. साथ ही उन्होंने चार कबूतरों को भी आजाद कर उड़ाया. केजरीवाल ने कबूतरों को उड़ाते समय अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे आज यह पक्षी आजाद हुए हैं, वैसे ही बहुत जल्द हमारा देश भी इन भ्रष्टाचारियों से आजाद हो जाएगा. इसके बाद वो लहुराबीर चौराहे से पदयात्रा करते हुए नामांकन स्थल तक पहुंचेंगे. इस रोड शो में गाडिय़ों का काफिला नहीं होगा लेकिन एक खुली जीप रहेगी जिस पर वो बीच-बीच में सवार होंगे. केजरीवाल के नामांकन की जानकारी आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, वरिष्ठ नेता गोपाल राय व आशुतोष ने दी थी.
केजरी सपोरटर्स
केजरीवाल के नामांकन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. केजरीवाल के नामांकन भरने से पहले ही लोग यहां उनके समर्थन में गिटार बजाकर और गाने गाकर उनका सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ देर पहले ही बीजेपी और आप के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई.
Source: Online Hindi Newspaper
No comments:
Post a Comment